
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के वीरई अंडरपास के समीप दो बाइकों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर बैठे दंपति समेत बच्चा घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
थाना नसीरपुर के गांव सिकंदरपुर निवासी शंभू (25) बुधवार को अपनी बाइक पर पत्नी खुशबू एवं दो वर्षीय बच्चें लवी के अलावा एक अन्य महिला को लेकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए ससुराल जा रहा था। सुबह करीब दस बजे करीब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के वीरई अंडरपास के समीप सामने से आ रहे नगला खंगर निवासी गौरव(30) की बाइक से उसकी बाइक टकरा गई।
यह भी पढ़ेंः- प्रेमिका के लिए पूर्व प्रेमी की मां की हत्या: मना करने पर भी करता था फोन…सबक सिखाने के लिए उठाया खौफनाक कदम
आमने-सामने की टक्कर के चलते गौरव बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं शंभू उसकी पत्नी खुशबू एवं बेटा लवी घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ही घायलों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया। वहीं बाइक सवार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
