thieves broke into soldier house and stole cash and jewellery In Firozabad

चोरी।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शुक्रवार देर रात चोरों ने फौजी के घर में घुसकर नकदी व जेवरात पार दिए। घटना की जानकारी परिजन को सुबह नींद से जागने के बाद हुई। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।

शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला जवाहर निवासी अर्जुन सिंह फौज में तैनात है। घर पर उसकी पत्नी एवं बच्चे रहते हैं। शुक्रवार देर रात चोर किसी समय उसके घर में घुस आए। चोरों ने घर के अंदर घुसकर हजारों रुपये के सामान एवं नकदी तथा आभूषण को चोरी करके ले गए। घटना की जानकारी फौजी के परिजन को उस समय हुई। जब वह शनिवार सुबह जागे। कमरे के अंदर का सामान बिखरा देखकर परिजनों के होश उड़ गए। 

यह भी पढ़ेंः- धर्मशाला की जमीन कब्जे का मामला: भाजपा नेता को महिलाओं ने बीच सड़क चप्पलों से पीटा, कपड़े फाड़े

गांव में चोरी की घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि घर में नकब लगाने जैसी कोई स्थिति सामने नहीं आई है। कोई सामान भी नहीं टूटा है। तहरीर मिल चुकी है। घटना की जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि फौज में तैनात उस बेटे से देश चो सुरक्षित है लेकिन देश के अंदर के चोरों से उसका घर और परिवार सुरक्षित नहीं है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *