BTech student commits suicide by hanging himself in Firozabad

man demo
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बुधवार को बीटेक छात्र ने फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। वह मथुरा से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। वह घर आया हुआ था। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया परिजन इसका कारण नहीं बता सके। 

शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के सरकारी आवास निवासी दीपक उर्फ बंटू (24) मथुरा से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता सरकारी कर्मचारी हैं। बुधवार को किसी बात से परेशान होकर दीपक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। उसने फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। 

यह भी पढ़ेंः- UP: हवसी शिक्षक आठवीं की छात्रा को कमरे में ले गया फिर…चीखती हुई घर पहुंची मासूम; हकीकत सुन सन्न रह गए परिजन

घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई। जब वह काफी देर बाद भी कमरे से बाहर नहीं निकला। परिजनों ने कमरे के अंदर का नजारा देखा, तो उनके होश उड़ गए। दीपक का शव फंदे पर लटका हुआ था। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी आ गए। उन्होंने शव को फंदे से नीचे उतारा। इंस्पेक्टर हरवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि हमें इस तरह की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। बहरहाल पुलिस को मौके पर भेजकर जानकारी करवाई जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *