{“_id”:”697861a4a23e25276e00c346″,”slug”:”steal-valuables-worth-lakhs-from-cloth-trader-s-house-in-shikohabad-2026-01-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Firozabad: वैष्णो देवी दर्शन गया परिवार, चोरों ने तोड़ दिए घर के ताले; लाखों के माल पर कर दिया हाथ साफ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कपड़ा कारोबारी परिवार के साथ वैष्णो देवी दर्शन करने गया था। घर पर ताले लगे हुए थे। चोरों ने घर के ताले तोड़कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया।
घर में बिखरा पड़ा सामान – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए गए कपड़ा कारोबारी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़ गए। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस ने मामले की छानबीन एवं चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाना पुलिस को दी है।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला कटरा मीरा निवासी कृष्णकांत कपड़ा कारोबारी हैं। वे अपने परिवार के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जम्मू गए हुए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। रविवार की देर रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। सोमवार सुबह जब लोगों ने घर का ताला टूटा हुआ देखा तो उन्होंने घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।