फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम अराव खुर्द में शुक्रवार सुबह घर से स्कूल जा रही छात्रा और उसके भाई को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छात्र की हालत गंभीर है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम अराव खुर्द 18 वर्षीय छात्रा हेमा अपने भाई मोहित के साथ पढ़ने के लिए सरस्वती विद्या मंदिर जा रही थी। गांव की सड़क पार करते समय ट्रैक्टर ने दोनों के चपेट में ले लिया। हादसे में हेमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही परिवार के लोगों के साथ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों ने शव को तीन घंटे तक नहीं उठने दिया। पुलिस ने बमुश्किल लोगों को शांत कराया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
