Husband and wife died in bike accident in Firozabad

Firozabad Accident News: हादसे में मृत अनुपम और प्रीती की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। 

हादसा सिरसागंज थाना क्षेत्र के रूधेमई के पास रब राखा होटल के सामने हुआ। यहां बीती रात करीब 12.15 बजे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया। दोनों की मौत हो गई। आरोपी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। 

यह भी पढ़ेंः- श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास चला बुलडोजर: ‘जगह को खाली कर दें, यहां बने घर ढहाए जाएंगे’, सुनकर सन्न रह गए लोग

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। साथ ही मृतकों की पहचान करके परिजन को सूचना दी। मृतक दंपती की पहचान अनुपम और प्रीति निवासी  तिलक नगर, सैनिक कॉलोनी, औरैया जिला के रूप में हुई। खबर पाकर पहुंचे परिजन ने बताया कि यह लोग दिल्ली जाने के लिए घर से निकले थे। रास्ते में हादसा हो गया।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *