फिरोजाबाद में जिस युवती के साथ दुष्कर्म हुआ, उसके दोषी को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है। दरिंदा युवती को अपने साथ दिल्ली ले गया था। उसकी कई बार आबरू लूटी, विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता था। 


Firozabad Court Sentences Man to 10 Years for Misdeed

सांकेतिक फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


फिरोजाबाद में एडीजे एफटीसी प्रथम श्याम बाबू की कोर्ट ने युवती से दुष्कर्म के दोषी को दस साल कैद और दस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। मामला थाना फरिहा से संबंधित है। 

वर्ष 2018 की है घटना

एक युवती ने रामू उर्फ आशीष निवासी चमनपुरा, फरिहा के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसमें आरोप था कि वह कंप्यूटर कोचिंग करने फरिहा जाती थी। वहीं पर आशीष से मुलाकात हुई थी। आशीष वहां कॉस्मेटिक शॉप चलाता था। उसने नर्स का प्रमाण पत्र बनवाने का झांसा दिया और 11 अगस्त 2018 को वह आशीष ने ट्रेन से दिल्ली चलने को बुला लिया। ट्रेन में सफर के दौरान नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद दिल्ली में एक स्थान पर ले गया। वहां दो दिन तक रखा और कई बार दुष्कर्म किया और विरोध करने पर पिटाई लगाई। 

ये भी पढ़ें –  UP: 50 फीट गहरे कुएं में समा गया मासूम रिहांश, 10 घंटे तक चला रेस्क्यू, नहीं मिला सुराग…देखें तस्वीरें

कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया

इसके बाद 13 अगस्त 2018 को मथुरा तक साथ आया और वहां से फिरोजाबाद की बस में बैठा दिया। घर पर पहुंचने के बाद परिवार को वारदात के बारे में बताया और पुलिस थाने जाकर केस दर्ज कराया। पुलिस ने आशीष को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। कोर्ट ने साक्ष्यों व गवाही के आधार पर आशीष को 10 साल की कैद और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

ये भी पढ़ें –   UP: ये तीन नहीं…ऐसे 450 लुटेरे, जिनके पुलिस ने जारी किए फोटो, माॅर्निंग वाॅक पर जाते हैं तो इन्हें पहचान लें

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *