
फिरोजाबाद में चूड़ी गोदाम में माल तैयार करते कारीगर।
– फोटो : संवाद
विस्तार
बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद अशांति फैली हुई है। इससे यूपी के फिरोजाबाद में कांच कारोबारी चितिंत हैं। अशांति के कारण कांच उत्पादों के साथ ही सस्ती दर वाली चूड़ियों के निर्यात पर खासा असर पड़ने की आशंका है। कांच कारोबारियों के अनुसार पूर्व में निर्यातित माल का भुगतान भी लंबे समय के लिए अधर में लटक सकता है।
आंतरिक मुद्दों के चलते देश के पड़ोसी बांग्लादेश में अशांति के हालत उत्पन्न हो गए हैं। बांग्लादेश से कांच के सामान व चूड़ी का कारोबार करने वाले शहर के कई निर्यातक व चूड़ी कारोबारी खासे चिंतिंत हैं। चिंता के दो प्रमुख कारण हैं। पहला पूर्व में भेजे गए लाखों-करोड़ों की लागत वाले माल का भुगतान लंबे समय के लिए अधर में लटक सकता है।