
Firozabad News : डेंगू।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू का डंक एक माह बाद भी कमजोर नहीं हुआ है। बल्कि, शहर से लेकर देहात क्षेत्रों में अपना शिकार बना रहा है। डेंगू से पीड़ित चार और नए मरीज मिले हैं। एक मरीज तो शहर के मेडिकल कॉलेज से सटे मोहल्ला जैन नगर में मिला है। मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद राहत महसूस कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीमें फिर अलर्ट मोड पर आ गईं।
शहर और देहात क्षेत्रों में कैंप लगाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं भी वितरित की गईं। लोकी गढ़ी में सामान्य स्थिति होने के बाद स्वास्थ्य विभाग राहत महसूस करने लगा था। मगर, अब चार और मरीजों की रिपोर्ट अलग-अलग इलाकों में पॉजिटिव आ गई हैं।
यह भी पढ़ेंः- Mathura: बस की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत, मासूम बेटी की हालत नाजुक; खाटूश्याम जी के दर्शन को जा रहे थे
जैन नगर निवासी 13 वर्षीय अमन अग्रवाल, शेखपुरा निवासी 65 वर्षीय अंगूरी देवी, जसराना के गांव कुतकपुर की 36 वर्षीय किरन देवी और शिकोहाबाद के नगला उमर की 18 वर्षीय प्रियंका डेंगू पॉजिटिव आई है। डेंगू प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाया। इन इलाकों में घर-घर जाकर मरीजों को देखा।
यह भी पढ़ेंः- हैवान पिता: एक साल की मासूम बेटी के साथ क्रूरता, पीटकर दोनों हाथ तोड़े…चीखी बेटी तो हालत देख बिलख पड़ी मां
सीएमओ डॉ. रामबदन राम ने बताया कि डेंगू के चार केस गए हैं। हमारी टीमें लगातार क्षेत्रों में भ्रमण कर रही हैं। जहां बुखार के मरीज मिल रहे हैं, वहां दवाएं वितरित की जा रही हैं। हर रोज 10 से 15 स्थानों पर कैंप लगाए जा रहे हैं।