Woman died of dengue in Firozabad her daughter is also suffering from dengue

डेंगू से महिला की मौत
– फोटो : istock

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में जसराना थाना क्षेत्र के अकबरपुर-कुतकपुर गांव निवासी महिला की डेंगू से मौत हो गई है। शनिवार को गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंटीजन डेंगू कार्ड से महिला की जांच की। इसमें एनएस-1 डेंगू पॉजिटिव पाया गया। महिला को जसराना सीएचसी पर भर्ती किया गया। तबीयत गंभीर होने पर महिला को मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। यहां देर रात इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। 

महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अपने बचाव में जुट गया। हालांकि एंटीजन जांच को न मानकर स्वास्थ्य विभाग कहना है कि एलाइजा जांच में डेंगू नहीं मिला। गांव में कई अन्य बुखार से पीड़ित हैं। गांव अकबरपुर कुतकपुर निवासी 30 वर्षीय शीतला देवी को छह दिनों से तेज बुखार के साथ हाथ-पैरों में दर्द था। शीतला देवी के देवर योगेंद्र कुमार ने बताया कि शीतला देवी सीएचसी जसराना से दवा लेकर आई थी। यहां बुखार की दवा पकड़ा दी जाती थी। मगर, बुखार से कोई भी आराम नहीं मिला। 

यह भी पढ़ेंः- सांड ने किसान को पटककर मार डाला: खेत गया था, ग्रामीणों में दहशत; बोले- फसल के साथ जीवन पर संकट बने आवारा पशु



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *