young man jumped into Yamuna By parking scooty on bridge in Firozabad

Firozabad News: यमुना में युवक ने लगाई छलांग, परिजन के साथ मौके पर मौजूद नगर विधायक मनीष असीजा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार की सुबह एक स्कूटी सवार व्यक्ति ने थाना बसई मुहम्मदपुर क्षेत्र के अंतर्गत ईधोन पुल से यमुना में छलांग लगा दी। थाना उत्तर क्षेत्र निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की स्कूटी व चप्पलें पुल पर मिलीं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व गोताखोरों की टीम मोटर वोट से व्यक्ति की तलाश में जुटी है।

रमन शर्मा (55) मोहल्ला ओम कॉलोनी कोटला रोड थाना उत्तर के निवासी हैं। दुर्गानगर स्थित एक चूड़ी स्टॉक पर प्रबंधक की नौकरी रहे रमन शर्मा मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे अपने भतीजे साकुल की स्कूटी लेकर घर से निकले। गोदाम पर जाने की कहकर घर से निकले रमन गतंव्य तक नहीं पहुंचे। वहीं सुबह करीब सवा आठ बजे एक अज्ञात व्यक्ति की फोन कॉल रमन के भतीजे साकुल के मोबाइल पर आई। 

यह भी पढ़ेंः- कातिल पति: आधी रात कर दी पत्नी की हत्या…फिर कमरे में बंद करके रखी लाश; आगे जो किया पुलिस भी रह गई सन्न



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *