Youth commits suicide by jumping in front of Tejas Express in Firozabad

तेजस एक्सप्रेस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बुधवार की शाम एक युवक ने तेजस एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी। इससे उसके चीथड़े उड़ गए। आसपास के लोगों ने देखा तो कांप गए। सूचना पर आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी ली। 

घटना भदान रेलवे स्टेशन के पास स्थित गढ़िया गांव के पास की है। यहां शाम सात बजे तेजस एक्सप्रेस दिल्ली की तरफ से कानपुर की तरफ जा रही थी। इसी समय एक युवक जो बनियान और अंडरवियर पहने था। भागते हुए आया और ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। ट्रेन के संपर्क में आते ही उसके चीथड़े उड़ गए। 

यह भी पढ़ेंः- UP News: बेटे की हत्या कर थाने पहुंचा पिता, बोला- ‘मैंने उसे मार दिया है, मुझे गिरफ्तार कर लो’

आसपास के लोगों ने आरपीएफ को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने थाना पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को शव को एक गठरी में बांधा। सीओ प्रवीन कुमार तिवारी ने बताया कि शाम करीब सात बजे घटना की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *