
Firozabad News: मकान की दीवार और छत ढहने से मलबे में दबकर किसान की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार की सुबह एक मकान की छत व दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी। दीवार गिरने से पड़ोस में सो रहे एक किसान की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
मामला मक्खनपुर थाना क्षेत्र के इंदुमई गांव की है। मंगलवार की तड़के करीब साढ़े तीन बजे कस्बा इंदुमई में सर्वेश के मकान की दीवार व छत अचानक भरभराकर गिर पड़ी। दीवार गिरने से सर्वेश के परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। उन्होंने देखा कि पड़ोस में रहने वाले किसान शिव प्रसाद (53) दीवार मलबे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ग्रामीण घायल शिवप्रसाद को आनन-फानन में अस्पताल ले जा रहे थे।
यह भी पढ़ेंः- सांड पर अटपटा बयान देकर चर्चा में योगी के मंत्री: बोले-ये तो पहले की सरकारों की देन, हम तो उनके पाप धो रहे हैं
इसी दौरान शिव प्रसाद की मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना मक्खनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। एसओ शिवभान सिंह राजावत के अनुसार मामले में अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।