Firozabad riots video made of Akash while he was being sent to jail police claim

Firozabad Ruckus
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फिरोजाबाद में बंदी आकाश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर में चोट के निशान होने के बाद पुलिस एवं जेल प्रशासन अपने-अपने बचाव में जुट गए हैं। दोनों ही विभाग एक दूसरे के पाले में गेंद फेंक रहे हैं। घटना की जब जांच होगी इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। 

इधर यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं जेल में आकाश के साथ जेल गए बंदी के बीच झगड़ा तो नहीं हुआ। थाना दक्षिण पुलिस का दावा है कि उसने मेडिकल कराके जेल भेजा था। थाने से जाने के दौरान का वीडियो भी बनवाया था। 

इसमें दोनों साफ जाते दिखाई दे रहे है। इसके बाद दोनों का मेडिकल भी सरकारी ट्रॉमा सेंटर में कराया गया था। वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि उसके सिर में चोट थी। आकाश का मेडिकल जेल में मौजूद चिकित्सक ने किया था।

हिमायूंपुर क्षेत्र का खुला बाजार, पुलिस रही तैनात

रविवार को सुहागनगर चौराहे से लेकर हिमायूंपुर नगला पचिया तक का बाजार खुला दिखाई दिया। दुकानों के बीच-बीच में पुलिस फोर्स की गाड़ियां खड़ी रही। पुलिस फोर्स के जवान कहीं दुकानों के सहारे तो कहीं चौराहे पर बैठे दिखाई दिए। इधर मृतक के आवास पर ढांढस बंधाने वालों के आने-जाने का क्रम चलता रहा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *