
आगरा की नई टाउनशिप
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ और भांडई गांव में लाॅन्च होने जा रही नई टाउनशिप अटलपुरम को विकसित करने में 2 हजार 242 करोड़ रुपया खर्च होगा। तीन चरण में 11 सेक्टर बनेंगे। पहला चरण 45 हेक्टेयर में विकसित होगा। इसमें 3 सेक्टर होंगे। सेक्टर-1 में भूखंडों की बिक्री लाॅन्चिंग के बाद शुरू हो जाएगी।
