First the wife was killed by slitting her throat, then the husband committed suicide by consuming poison

etawah murder case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इटावा जिले में पत्नी की गला काटकर हत्या करने के बाद पति ने खुद भी सल्फास की गोलियां खाकर जान दे दी। सुबह पत्नी का गर्दन कटा शव घर पर पड़ा मिला। वहीं घर से 100 मीटर दूर पति का शव मिलने से गांव लोकनाथपुर में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी देहात, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।

फोरेंसिक से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं, पुलिस ने भी परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की। प्रथम दृष्टया गृह कलह में पति के घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। मृतक नशा करता था। गांव लोकनाथपुर में बृजेश कुमार कठेरिया परिवार के साथ रहता था। वह मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *