Five accused arrested in case of stone pelting and firing after altercation on Rakshabandhan in Agra

anuj crime
– फोटो : iStock

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में रक्षाबंधन पर पड़ोसियों में झगड़े के बाद पथराव और फायरिंग की गई। घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने अपनी ओर से मुकदमा दर्ज किया गया। बुधवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Trending Videos

घटना न्यू आगरा थाना क्षेत्र के इंद्र नगर, नगला बूढ़ी की है। यहां की निवासी धर्मेंद्र के घर में रक्षाबंधन पर बहन और बहनोई आए थे। आरोप है कि पड़ोसी जगदीश के घर पर कुछ युवक आए थे। वह आपस में गालीगलौज कर रहे थे। धर्मेंद्र पक्ष ने विरोध किया। इस पर दोनों के परिवार और अन्य सामने-सामने आ गए। लोगों ने घरों में पथराव कर दिया।

इस दौरान घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। आरोप है कि फायरिंग भी की गई। धर्मेंद्र के घर पर एक के बाद एक कई फायर किए। इसके अलावा जगदीश पक्ष ने कारों में भी तोडफ़ोड़ की। इसका वीडियो भी सामने आया है। सूचना पुलिस पहुंच गई। मगर, आरोपी भाग गए।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि बलवे की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पथराव, मारपीट और तोड़फोड़ की पुष्टि हुई। फायर की आवाज एक वीडियो में सुनाई दे रही है। मामले में जगदीश, राजेश, अवधेश, राहुल, सीमा, विमलेश, धर्मेंद्र उर्फ धन्ना, राजू, प्रमोद, छाया, आरती, विजय रानी को नामजद किया। इनमें से जगदीश, राजेश, धर्मेंद्र, राजू और प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें जेल भेजा गया है। पूछताछ में पता चला कि पड़ोसियों में पूर्व से विवाद चला आ रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *