बरेली में हनी ट्रैप का जाल बिछाकर रंगदारी वसूलने वाले गिरोह का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे और युवती समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहां से उनको जेल भेज दिया गया। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल छह मोबाइल फोन और एसयूवी कार बरामद की गई।

 

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि इज्जतनगर क्षेत्र के महलऊ गांव निवासी अमित राठौर ने हनी ट्रैप में फंसाकर रंगदारी वसूलने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अमित के मुताबिक उसके दोस्त आकाश ने यह हरकत शुरू की। उसका मोबाइल नंबर बदायूं के इस्लामनगर निवासी नेहा उर्फ हनी को दिया था। नेहा ने अमित को मीठी बातों में उलझाना शुरू कर दिया। 17 अगस्त को नेहा किला क्षेत्र के एक होटल में ले गई। 

यह भी पढ़ें- Bareilly News: एसएसपी अनुराग आर्य ने किया बड़ा फेरबदल, नौ इंस्पेक्टर और 54 दरोगा के कार्यक्षेत्र बदले

होटल से नेहा ने मैसेज भेजकर अपने साथी इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहपुरा चौधरी निवासी गुड्डू बंजारा उर्फ शकील अहमद, हार्टमैन कॉलेज के पीछे रहने वाले अवधेश यादव, गोविंदापुर सीबीगंज निवासी आकाश, सुर्खा मोहल्ला निवासी मिथलेश, शास्त्रीनगर निवासी मोहित मिश्रा व दो अज्ञात साथियों को बुला लिया। इन लोगों ने नेहा के साथ अमित का अश्लील वीडियो बना लिया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *