Five bigha eucalyptus garden burnt to ashes due to arson, hundreds of birds and insects died

आग से जला हुआ बाग
– फोटो : amar ujala

विस्तार


फतेहपुर जिल में औंग थाना क्षेत्र के मिराई गांव के धर्मेंद्र सिंह उर्फ रामू का पांच बीघे का यूकेलिप्टस का बाग है। खून्नस में गांव के ही दो लोगों ने आग लगा दी है, जिससे पूरा बाग जलकर बर्बाद हो गया है। बाग मालिक ने आगजनी करने वाले दोनों व्यक्तियों के नाम थाने में नामजद तहरीर दी थी।

हल्का इंचार्ज एसआई दिवाकर पांडे मौके में जांच करने गए थे। अभी तक कोई कार्रवाई न कर तहरीर को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। पुलिस के रवैया से दुखी होकर बाग मालिक ने शनिवार तहसील दिवस पर शिकायती पत्र दिया है। शिकायती पत्र में बाग मलिक ने हलका इंचार्ज द्वारा आगजनी करने वालों से मिली भगत का हवाला भी दिया है।

एसडीएम बिंदकी ने रिपोर्ट दर्ज कर करवाई करने को मौके पर मौजूद औंग इंस्पेक्टर को आदेशित किया है। धर्मेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी लिखित और मौखिक शिकायत दर्ज कराई है। धर्मेंद्र सिंह पूर्व प्रधान तथा  भाजपा नेता है।धर्मेंद्र सिंह ने बताया सोमवार को मुख्यमंत्री दरबार में लखनऊ जाकर आगजनी के मामले के साथ हल्का इंचार्ज की करतूत की शिकायत करेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *