
कोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में जैंत थाना (पूर्व में वृंदावन) में नौ वर्ष पहले हमला करने का मुकदमे दर्ज किया गया था। मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद पांच सगे भाइयों को जिला जज आशीष गर्ग की अदालत ने दोषी करार दिया। अदालत बुधवार को फैसला सुनाएगी।
अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता डीजीसी क्राइम शिवराम सिंह तरकर ने बताया कि घटना 21 जून 2015 की है। चंद्रवती पत्नी बच्चू सिंह निवासी चौमुंहा ने वृंदावन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि पड़ोसी भरत, नरेश, योगेश, मुकेश और राकेश ने घर का पटाव कर रहे थे।
पटाव के लिए चंद्रवती के घर की दीवार को इस्तेमाल करने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद घर में घुसकर चंद्रवती व उसके पति, देवर के साथ मारपीट कर दी। चार्जशीट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अदालत में ट्रायल चला।
