five daughters of Kashi play in national games pm modi inaugurate fathers sell milk and mechanics

राष्ट्रीय खेल के लिए चयनित खिलाड़ी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


Football Matches Today : 38वां राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा। 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में इसका शुभारंभ करेंगे। खेल के महाकुंभ में नौ स्थानों पर देश भर के 10 हजार महिला पुरुष खिलाड़ी 35 खेल स्पर्धाओं में दमखम दिखाएंगे।

Trending Videos

हैंडबॉल की प्रतियोगिता में में काशी की पांच बेटियां खेलेंगी। खिलाड़ियों का शनिवार को चयन लखनऊ में हुआ। किसी खिलाड़ी के पिता दूध बेचने, गारा मिट्टी और राजगीर मिस्त्री का काम करते हैं। कहा जाता है कि जोश, जज्बा और जुनून हो तो बड़ी से बड़ी मंजिल हासिल की जा सकती है। 

परमानंपुर मिनी स्टेडियम की रेशमा यादव, उषा प्रजापति, सुमन यादव, नैना यादव और प्रीति यादव ने कम संसाधनों के बाद भी बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई। पांचों खिलाड़ी उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ की ओर से शिविर में प्रशिक्षण ले रही हैं। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शिविर तीन फरवरी तक चलेगा। 

चार फरवरी को टीम उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) रवाना होगी। यह पहला मौका है कि जब किसी राष्ट्रीय खेल के शिविर में वाराणसी की पांच महिला खिलाड़ी हैं। 

पांचों परमानंदपुर के बाबू आरएन सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉ. एके सिंह की देखरेख में प्रशिक्षण लेती हैं। उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ की संयुक्त सचिव विभव सिंह और वाराणसी हैंडबॉल संघ के सचिव शम्स तबरेज शम्पू ने कहा कि यह वाराणसी के लिए गौरव की बात है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *