
{“_id”:”68ebe995a7aa4919fe00188b”,”slug”:”video-five-day-old-baby-girl-found-dead-at-home-mother-charged-with-murder-2025-10-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मर गई मां की ममता, पांच दिन की बच्ची की ले जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
यूपी के आगरा स्थित खेरागढ़ के गांव भाकर में रविवार को पांच दिन की बच्ची घर में मृत मिली। परिजन शव लेकर थाना खेरागढ़ पहुंचे। मां पर बच्ची की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं घटनास्थल की जांच की गई। पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला, जिससे हत्या की पुष्टि हो सके। एसीपी खेरागढ़ का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।