Five friends drowned in canal They went into deep water while bathing then only noise remained couldn't find

नहर में डूब गए पांच दोस्त
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कासगंज में नहर में नहाते हुए किशोरों को कतई इस बात का एहसास नहीं था कि नहाते नहाते वह गहरे पानी में चले जाएंगे। सोहेल गोताखोरों की मदद से बच सका, लेकिन उसके चेहरे पर अपने साथी किशोरों के नहर में डूबने का अधिक गम था। उसे इस बात का भी अफसोस था कि अन्य साथियों को नहीं बचाया जा सका।

सोहेल ने बताया कि पहले जहां नहा रहे थे वहां पानी बहुत अधिक नहीं था। आराम से नहा रहे थे, लेकिन कुछ आगे बढ़ते ही पानी अधिक था और सभी साथी इस हादसे का शिकार हो गए। वहीं पहले से ही हजारा नहर पर पहुंचे युवक शाहरुख को भी इस बात का अफसोस था कि उसकी कोशिश कामयाब नहीं हो सकी। वहीं नहर पर मौजूद युवक भूरे ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ था उस समय वह हादसे के स्थान से काफी दूर थे। कुछ शोर सुनाई दिया तो पीछे मुड़कर देखा। वहां लोग डूबे किशोरों को बचाने के प्रयास में दिखे, लेकिन कुछ समय में ही पांच किशोर लापता हो गए।

सदर विधायक व पूर्व विधायक हादसे की सूचना पर पहुंचे

 हजारा नहर पर सदर विधायक देवेंद्र राजपूत अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। उन्होंने घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। वहीं पूर्व विधायक हसरत उल्ला खां शेरवानी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए पीड़ित परिजनों को सांत्वना प्रदान की। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें