जौनपुर के गुरैनी बाजार से 200 मीटर दूर स्थित पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की देर रात रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इसमें पांच लोगों की मौत और 17 घायल हो गए थे। इस मामले में प्रथम दृष्टया रोडवेज बस चालक की लापरवाही सामने आई है। बाइक सवार को टक्कर मारकर भागने के चक्कर में बस, ट्रक से टकरा गई थी।
मृतका पूनम के ससुर प्यारेलाल विश्वकर्मा की तहरीर पर पुलिस ने रोडवेज के अज्ञात बस चालक पर सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से गाड़ी चलाने, यात्रियों की जान को खतरे में डालने और चोट पहुंचाने के साथ ही लापरवाही व गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
खेतासराय थानाध्यक्ष राम आसरे राय ने बताया कि गुरैनी में मंगलवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना के दौरान रोडवेज बस में करीब 30 यात्री सवार थे। बस बनारस से चलकर जौनपुर होते हुए शाहगंज जा रही थी।
Trending Videos
2 of 11
बस और ट्रक में भीषण टक्कर
– फोटो : अमर उजाला
लपरी-कोइरीडीहा के बीच बस की टक्कर से एक बाइक सवार असंतुलित हो गया। यह देख चालक घबरा गया और बस लेकर तेजी से भागने लगा। इस दौरान उसने किसी को फोन मिलाया और बात करने लगा।
3 of 11
बस और ट्रक में भीषण टक्कर
– फोटो : अमर उजाला
बातचीत के दौरान वह नियंत्रण खो बैठा और अपनी लेन छोड़कर सड़क की दूसरी ओर जा पहुंचा। इस बीच शाहगंज की ओर से आ रहे ट्रक और बस में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हुए। सभी मृतकों की पहचान बुधवार को हो सकी।
4 of 11
हादसे में क्षतिग्रस्त बस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे में मृत लोगों में पूनम विश्वकर्मा (26) पत्नी बृजेश विश्वकर्मा, प्रियल उर्फ परी (2) पुत्री बृजेश विश्वकर्मा निवासी शाहगंज जौनपुर, गेना देवी (56) पत्नी इंदल निवासी गोधना थाना पवई जिला आजमगढ़, देवी प्रसाद (35) पुत्र हरिहर प्रसाद निवासी पटैला थाना खुटहन जिला जौनपुर और रतनलाल (54) पुत्र स्व. रामहरख निवासी खलौतीपुर थाना खेतासराय जौनपुर शामिल हैं।
5 of 11
हादसे में क्षतिग्रस्त बस और ट्रक
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इनके अलावा कुल 22 यात्री घायल हैं। बस के परिचालक राजेंद्र प्रसाद निवासी जमैथा थाना जफराबाद गंभीर रूप से घायल है। उन्हें ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका पूनम के ससुर प्यारेलाल विश्वकर्मा की तहरीर पर रोडवेज के अज्ञात बस चालक पर सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से गाड़ी चलाने, यात्रियों की जान खतरे में डालने और चोट पहुंचाने के साथ ही लापरवाही व गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।