five lakh devotees arrived for the darshan of Bihari ji Before Holi

बांकेबिहारी मंदिर में होली खेलते भक्त
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


श्रीबांकेबिहारी मंदिर में शनिवार सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। मंदिर के प्रवेश मार्गों पर भीड़ के दबाव में धक्का-मुक्की के बीच श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचे और मुश्किलों के बीच ठाकुरजी के दर्शन किए। शाम को भी मंदिर के प्रवेश मार्गों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पांच लाख श्रद्धालुओं ने आराध्य बांकेबिहारी के दर्शन किए।

होली से पहले शनिवार सुबह से ही दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या श्रद्धालु ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए आए। विद्यापीठ चौराहा से लेकर बांकेबिहारी की संकरी गली तक और जुगल घाट से मंदिर के द्वार तीन तक जबर्दस्त भीड़ रही। भीड़ के दबाव के बीच पीछे से लग रहे धक्के खाते हुए श्रद्धालु बड़ी मुश्किल से मंदिर के प्रवेश द्वारा तक पहुंचे। मंदिर भी खचाखच भरा रहा। भीड़ और पुलिस द्वारा जगह-जगह श्रद्धालुओं को कुछ समय के लिए रोकने के कारण प्रवेश मार्गों पर लंबी कतार लगी।

पांच सौ मीटर की दूरी को तय करने में एक घंटे से अधिक समय लगा। श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय लोग और मंदिर के सेवायत गोस्वामियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। मंदिर के संतु गोस्वामी ने बताया कि वह ठा. सनेह बिहारी के पास से मंदिर तक श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण पांच मिनट का रास्ता एक घंटे में तय कर सके। मंदिर के सह प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि शनिवार को लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं ने बांकेबिहारी के दर्शन किए।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *