Five lakh devotees will visit Maa Pitambara during Navratri


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। रविवार से शुरू होने जा रही चैत्र नवरात्र में दतिया स्थित मां पीतांबरा पीठ में पांच लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की ओर से खास तैयारियां की गई हैं। श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए एक नया प्रवेश द्वार बनाया गया है। नवरात्र के पहले दिन रविवार का सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से पीतांबरा पीठ में एक लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना हैं। जबकि, पांच अप्रैल को शनिवार के दिन अष्टमी है। शनिवार को वैसे भी पीतांबरा पीठ पर मां धूमावती माई के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ रहती है। इसी दिन अष्टमी होने की वजह से पांच अप्रैल को तकरीबन दो लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा, नवरात्र के अन्य दिनों में रोजाना 35-40 हजार लोग मां के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। निर्माण कार्य के चलते इन दिनों पीतांबरा पीठ का मुख्य द्वार बंद है। ऐसे में श्रद्धालुओं को उत्तर दिशा में बने दो द्वारों से प्रवेश दिया जा रहा है, लेकिन नवरात्र में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर उत्तर दिशा में बाउंड्री को तोड़कर एक और द्वार का निर्माण किया गया है, जिससे अब श्रद्धालु तीन द्वारों से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। इसके अलावा, बनाए गए तीसरे द्वार से श्रद्धालु अपने वाहनों को पार्किंग स्थल तक ले जा सकेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *