Five long route trains were cancelled, passengers in distress

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री।
– फोटो : संवाद

रायबरेली। मुरादाबाद रेल मंडल के बालामऊ रेलवे स्टेशन पर 19 फरवरी तक इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण सोमवार को ट्रेनों का संचालन पटरी से उतर गया। लंबी रूट की पांच ट्रेनें निरस्त कर दी गईं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। घंटों इंतजार के बाद ट्रेनों के न आने पर यात्रियों को मायूस होकर लौटना पड़़ा।

Trending Videos

दिल्ली में हादसे के चलते रविवार को ट्रेनों का संचालन बिगड़ गया था। उम्मीद थी कि सोमवार को ट्रेनों का संचालन पटरी पर आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ट्रेन संख्या 15120 जनता एक्सप्रेस, 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस, 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस, 15120 जनता एक्सप्रेस निरस्त रहीं। रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्रियों में नाराजगी रही।

वजह, सुबह से ही यात्री गंतव्य स्थान को जाने के लिए ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे। ट्रेनों के निरस्त होने की जानकारी उन्हें हुई तो वह परेशान दिखे। राही ब्लॉक क्षेत्र के बेलाभेला निवासी दिनेश यादव, राही निवासी अंबुज साहू ने बताया कि वह लुधियाना में नौकरी करते हैं। लुधियाना जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे। वहां पता चला कि ट्रेन निरस्त हो गई है।

इस पर वापस घर जा रहा हूंं। यही हाल अन्य यात्रियों का रहा, जो ट्रेनें को निरस्त होने से बेहाल दिखे। स्टेशन अधीक्षक रविरंजन ने बताया कि बालामऊ रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनें निरस्त रहीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *