loader


मैनपुरी के कस्बा बेवर में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे ने सिर्फ पांच लोगों की जान नहीं ली, बल्कि पूजा की कोख में पल रहे बच्चे की भी जान गई है। मृतक तीन महीने की गर्भवती थी। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

कस्बा किशनी के गांव हरीपुर कैथोली के रहने वाली दीपक पत्नी पूजा, बेटियां आराध्या और आशी के साथ आवास विकास कालोनी छिबरामऊ में खुशहाल जिंदगी जी रहे थे। पूजा और दीपक अपनी बेटियों को बेहद प्यार करते थे। वहीं, उनके उनकी एक चाह थी कि एक बेटा होता तो दोनों बहनें उसको राखी बांधती। यही हसरत दोनों बहनों आराध्या और आशी की भी थी, अक्सर रक्षा बंधन पर इसका जिक्र भी होता था।

 




Trending Videos

Five people died in Mainpuri road accident pregnant Pooja also lost her child in her womb

मैनपुरी हादसा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


मगर, खुशियों के बीच परिवार को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि नियती उनका अरमान पूरा तो करेगी, मगर सपना हकीकत की शक्ल नहीं ले पाएगा। शुक्रवार को बेवर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मरने वालों की चीखों से इलाका गूंज उठा। मगर, किसी ने वो चीख नहीं सुनी, जो कि पूजा के गर्भ में पल रहे, अजन्मे शिशु की थी। हादसे ने पांच नहीं छह लोगों की जान ली है। हादसे के पीछे की हकीकत के बारे में जब दीपक के माता-पिता को पता चला तो वह खामोश हो गए।

 


Five people died in Mainpuri road accident pregnant Pooja also lost her child in her womb

मैनपुरी हादसा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


आराध्या ने माता-पिता को खो दिया

कस्बा बेवर में जीटी रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 11 साल की आराध्या से उसका बचपन और खुशियां छीन लीं। हादसे में माता-पिता का साया उठ गया, छोटी बहन का साथ भी छूट गया। जिस भाई की कलाई पर राखी बांधने का सपना देखती थी, वह कलाई भी हाथ में नहीं पकड़ सकी। आराध्या का मेडिकल कॉलेज सैफई में इलाज चल रहा है। उसे नहीं पता कि उसने हादसे में क्या खो दिया है। जब वह होश में आएगी और हादसे का पता चलेगा तो उसके मासूम सवालों का जवाब कौन देगा।

 


Five people died in Mainpuri road accident pregnant Pooja also lost her child in her womb

मैनपुरी में भीषण हादसा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


नगला ताल के पास दर्दनाक हादसे में गई थीं पांच जाने

कस्बा किशनी के गांव हरीपुर कैथोली के रहने वाले आढ़ती 36 वर्षीय दीपक अपनी पत्नी 34 वर्षीय पूजा, नौ वर्षीय आशी के साथ वर्तमान में आवास विकास कालोनी छिबरामऊ कन्नौज में रह रहे थे। शुक्रवार को दीपक आगरा से भतीजी काव्य चौहान का जन्मदिन मना कर कार से वापस घर लौट रहे थे। 

 


Five people died in Mainpuri road accident pregnant Pooja also lost her child in her womb

मैनपुरी हादसा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पत्नी बच्चों के अलावा कार में उनके साथ बहन सुजाता और चार साल की भांजी आर्या निवासी आर्मी कॉलोनी फर्रुखाबाद भी थी। कस्बा बेवर में जीटी रोड हाईवे पर नगला ताल के पास हाईवे पर हुए भीषण हादसे में दीपक, पूजा, आशी, सुजाता और आर्या की दर्दनाक मौत हो गई थी। दीपक की 11 वर्षीय बेटी आराध्या का इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

ये भी पढ़ें-पुलिस की बर्बरता: थाने में नाबालिग को थर्ड डिग्री..फिर इस हाल में मिली लाश, शरीर पर ऐसे निशान; फूट पड़ा आक्रोश

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *