Five people including girl died due to lightning in Mainpuri

आकाशीय बिजली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बारिश के बीच बिजली के कहर ने बुधवार को एक बच्ची सहित पांच लोगों की जान ले ली। थाना एलाऊ में एक, बेवर में तीन और भोगांव में एक किसान की मौत हो गई। बिजली गिरने से हुई घटनाओं के बाद मृतकों के घर में चीख पुकार मची है।

बुधवार की सुबह तड़के अचानक तेज बारिश ने माहौल बदल दिया। बारिश तो कुछ देर बाद थम गई लेकिन बारिश के कहर ने कई लोगों की जान ले ली। थाना बेवर क्षेत्र के गांव नगला पैठ में चारू पुत्री दीप चंद्र (22) बारिश से बचने के लिए मंदिर पर बैठी थी। तभी बिजली गिरने से मौत हो गई। 

कस्बा निवासी अंश उर्फ मोनू शाक्य (22) पिता के साथ छत पर मूंगफली इकट्ठा कर रहा था। तभी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। उत्तरी काजीटोला निवासी सुनील कुमार की भी बिजली गिरने से मौत हो गई। 

थाना भोगांव क्षेत्र के गांव निजामपुर में खेत पर मूंगफली उखाड़ने गए कमल (22) पुत्र अखिलेश कुमार पर बिजली गिर गई। 

वहीं थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव सिंहपुर में किसान श्रीकृष्ण जाटव (60) पर बिजली गिर गई। अलग अलग स्थानों पर कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। हादसों के बाद मृतकों के घरों में चीख पुकार मची है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *