Five properties of Ashraf's brother-in-law Saddam identified, report will be sent to Bareilly Police.

खालिद अजीम उर्फ अशरफ। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


माफिया खालिद अजीम उर्फ अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम की हिस्ट्रीशीट खोलने के बाद अब पुलिस उसकी अपराध से अर्जित संपत्ति पर शिकंजा कसने वाली है। कमिश्नरेट पुलिस ने सद्दाम की पांच संपत्तियांं चिह्नित की हैं। इनके बारे में जानकारी मिली है कि उन्हें बनाने में अपराध से अर्जित रुपये का इस्तेमाल किया गया। इनमें एक लग्जरी कार व चार बेशकीमती जमीनें हैं। इसके संबंध में एक रिपोर्ट बरेली पुलिस को भेजे जाने की तैयारी है।

सद्दाम मौजूदा समय में बदायूं जेल में बंद है। पिछले सितंबर में उसे दिल्ली से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। वांछित होने के कारण उसे बरेली पुलिस को सौंपा गया, जहां से कुछ दिनों उसकी जेल बदल दी गई। बरेली पुलिस ने उस पर गैंगस्टर भी लगाया है। इधर, कमिश्नरेट पुलिस को इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि अशरफ के जेल जाने के बाद से उसके तमाम अवैध कारोबार में रकम की वसूली व निवेश का काम सद्दाम ने ही संभाला था। उसने न सिर्फ इन रुपयों से बहन जैनब, बल्कि अपने नाम भी संपत्तियां बनाईं।

इन्हीं में से पांच संपत्तियों को कमिश्नरेट पुलिस ने चिह्नित किया है। इनमें एक फॉर्च्यूनर कार और चार जमीनें हैं, जो हटवा व आसपास के इलाकों में स्थित हैं। पुलिस को गाड़ी से संबंधित विवरण मिल गया है, जबकि जमीनों के संबंध में दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है। नाम न छापने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पड़ताल अभी प्रारंभिक स्तर पर है, लेकिन पांच संपत्तियाें के बारे में पता चला है। इन्हें गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाएगा। पूरी जानकारी एकत्रित करने के बाद बरेली पुलिस को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाएगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें