
यूपी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
बुलेट सवार बदमाशों ने बुधावर को सेसा गांव के पास सर्राफा कारोबारी से एक सोने की जंजीर समेत पांच अंगूठियां लूट लीं। इनकी कुल कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है। सर्राफा कारोबारी से लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सर्राफा कारोबारी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है।
जालौन के जयप्रकाश नगर निवासी दीनदयाल सोनी मंगलवार को चिरगांव में शादी समारोह में शामिल होने आये थे। बुधवार सुबह करीब नौ बजे वह बाइक से घर के लिए निकले। कारोबारी का कहना है सेसा गांव के पास सर्विस रोड पर पहुंचते ही दो बुलेट सवार चार बदमाश आ गए। बाइक के सामने बुलेट लगाकर बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उसकी सोने की जंजीर समेत पांच अंगूठी लूट लीं। इसके बाद उसे धक्का देकर गिरा दिया और चारों पूंछ की ओर निकल भागे।
लूट से हकबकाए कारोबारी दीनदयाल ने 112 नंबर पर फोन मिलाया, लेकिन फोन नहीं लगा। इसके बाद महिला हेल्पलाइन 1090 पर कॉल किया और घटना की जानकारी दी। सूचना पर सीओ रामवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ जा पहुंचे। सर्राफा कारोबारी से सीओ ने घटना की जानकारी ली। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के जरिए बदमाशों का पता लगाने में जुटी है। कार्यवाहक प्रभारी महेश चंद्र यादव का कहना है कि कारोबारी ने तहरीर दी है। मामले की छानबीन कराई जा रही है।
पुलिस को नहीं मिल रहे चश्मदीद
सर्राफा कारोबारी से लूट की सूचना मिलने पर वहां पूंछ समेत कई थानों से फोर्स पहुंच गई। सीओ रामवीर सिंह भी काफी देर तक वहां लोगों से पूछताछ करते रहे, लेकिन काफी देर तक पूछताछ के बाद भी पुलिस अफसरों को कोई चश्मदीद नहीं मिला। पुलिस अफसरों का कहना है कि जिस जगह सर्राफा कारोबारी ने लूट की बात बताई वहां हर समय वाहनों का तांता लगा रहता है। पैदल, बाइक सवार, ट्रक, बस इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं। काफी देर तक तलाशने के बाद भी कोई चश्मदीद सामने नहीं आया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। उधर, सर्राफा कारोबारी दीनदयाल कुछ देर बाद ही अपने घर चला गये।