loader


आगरा के आवास विकास सेक्टर-7 में धमाके के साथ पांच दुकानें ढह गईं। आसपास के दुकानदार और स्थानीय निवासी घर और फ्लैटों से बाहर निकल आए। धूल का गुबार देख किसी ने भूकंप तो किसी ने समझा बम फट गया। हादसे वाली दुकानों के सामने एटा कॉम्प्लेक्स में आशीष जैन की ऑटो पार्ट्स की दुकान है। उन्होंने बताया कि तेज धमाके के साथ चारों तरफ धूल उड़ने लगी। उन्हें लगा कोई बम फट गया। थोड़ी देर बाद पता चला कि दुकानें ढह गईं। केके नगर की विनीता हादसे के दौरान वहां से गुजर रही थीं। उनका कहना है कि अचानक धमाके साथ धूल उड़ी तो उन्हें लगा भूकंप आ गया।




Trending Videos

Five shops collapsed in Awas Vikas in Agra two brothers died See photos

2 of 13

मलबे में दबे लोगों को निकालते हुए लोग
– फोटो : अमर उजाला


धमाका और धूल का गुबार देख मची अफरा-तफरी

बिल्डिंग मैटेरियल विक्रेता ने बताया कि हादसा होने के समय वह सामने बैठे थे। धमाका और धूल का गुबार देख आसपास अफरातफरी मच गई। लोग घरों से बाहर आ गए। उन्हें लगा भूकंप तो नहीं आ गया। बाद में पता चला कि दुकानें ढह गईं। सोनू जैन ने कहा कि आसपास के फ्लैटों में रहने वाले भी सड़क पर आ गए थे।


Five shops collapsed in Awas Vikas in Agra two brothers died See photos

3 of 13

मलबे में दबे लोगों को निकालते हुए लोग
– फोटो : अमर उजाला


क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि परचून दुकानदार बृजेश की दुकान के बगल में ही पहले ठेके खुले थे। एक अप्रैल से नए टेंडर के बाद दूसरी जगह करीब 200 मीटर की दूरी पर नया ठेका खुल गया। पर, शराब पीने वाले लोग इसी परचून की दुकान पर नमकीन, पानी की बोतल, गिलास आदि लेने के लिए आते हैं। रात में यहां भीड़ बढ़ जाती थी, लोग खड़े भी रहते थे। अगर, यह हादसा रात में होता तो कई लोगों की जान जा सकती थी।

 


Five shops collapsed in Awas Vikas in Agra two brothers died See photos

4 of 13

मलबे में दबे लोगों को निकालते हुए लोग
– फोटो : अमर उजाला


पुलिस ने रोक दिया रास्ता

हादसे के बाद पुलिस ने सेक्टर-4 चौकी के पास बैरियर लगा दिए। वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। इसी तरह सेक्टर-1 की तरफ से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए भी बैरियर लगाए गए। घटनास्थल पर काफी भीड़ होने से बचाव कार्य में वक्त ज्यादा लगा। लोगों को हटाने के लिए बार-बार पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही थी।

 


Five shops collapsed in Awas Vikas in Agra two brothers died See photos

5 of 13

मलबे में दबे लोगों को निकालते हुए लोग
– फोटो : अमर उजाला


पहले भी गिरी थी शराब की दुकान

आवास विकास कॉलोनी में एक साल पहले सेक्टर-12 स्थित शराब की दुकान भरभराकर गिर गई थी। तब हादसा बारिश की वजह से हुआ था। गनीमत थी कि वहां किसी की जान नहीं गई थी।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *