बाजारशुकुल (अमेठी)। जिले में बीते 24 घंटों के दौरान आई जांच रिपोर्ट में डेंगू का एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है। वहीं एक पुलिसकर्मी सहित पांच अन्य लोग भी डेंगू के संदिग्ध मरीज पाए गए हैं। इनकी एलाइजा जांच कराई गई है। इस रिपोर्ट का इंतजार है। एलाइजा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इन मरीजों की स्थिति का सही पता चल सकेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमितों के घर के आसपास सफाई करवाकर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया।
मौसम परिवर्तन के बीच डेंगू के मच्छरों के प्रकोप का खतरा बढ़ा है। बुखार के साथ डेंगू और मलेरिया के मरीज इस माह बढ़े हैं। अब तक मिले डेंगू के मरीज ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों से हैं, जिसमें बीते 24 घंटे में गौरीगंज स्थित जिला अस्पताल में डेंगू का एक मरीज पाया गया है। वहीं एक हेड कांस्टेबल सहित डेंगू के पांच संदिग्ध पॉजीटिव मिले हैं। इसके अलावा एक महिला आरक्षी भी टाइफाइड से पीड़ित मिली है।
जिला अस्पताल में 10 और सभी सीएचसी पर पांच-पांच बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमितों के घर के आसपास सफाई करवाकर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। मंगलवार को जिला अस्पताल के आरक्षित डेंगू वार्ड में दो मरीज भर्ती मिले। सीएमएस बद्री प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि डेंगू संक्रमित मरीज का इलाज चल रहा है। इस माह जिला अस्पताल व सीएचसी पर हुई कार्ड से जांच में सबसे अधिक 51 मरीज मिले हैं। जिसमें से एलाइजा जांच रिपोर्ट आने के बाद 18 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं।
एसीएमओ राम प्रसाद ने बताया कि जिले की अलग-अलग ब्लॉकों से 24 घंटे में डेंगू का एक कंफर्म व पांच संदिग्ध मरीज मिले हैं। संक्रमितों के घर के आसपास सफाई करवाकर एंटी लार्वा का छिड़काव कराने आदि का निर्देश दिया गया है।