संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहाँपुर

Updated Mon, 22 Apr 2024 05:56 PM IST

five year old child died due to balcony fell while decorating house in shahjahanpur

कार्तिक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव तिलहिया भौती में शादी की सजावट करने के दौरान छज्जा गिरने से अवनीश के पांच वर्षीय पुत्र कार्तिक की मौत हो गई। तीन वर्षीय काव्या घायल हो गई। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। 

अवनीश की बहन सिंकी सिंह की बरात रविवार की शाम को आना थी। बरात की आवभगत की तैयारियां चल रहीं थीं। अपराह्न करीब तीन बजे घर की सजावट के लिए मिस्त्री ने काम शुरू किया था। बिजली वाली झालर डालने के लिए मिस्त्री ने जैसे ही छत पर छज्जे पर पैर रखा। वह भरभराकर नीचे गिर पड़ा। इस बीच छज्जे के नीचे खेल रहे अवनीश का पुत्र कार्तिक व भतीजी काव्या मलबे में दब गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। 

आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। दोनों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। काव्या को रेफर कर दिया गया, जिसके बाद परिजनों ने उसे फर्रुखाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *