Five-year-old innocent boy died after falling into septic tank while playing in Mainpuri

सेप्टिक टैंक (सांकेतिक)
– फोटो : Agra

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार शाम पांच वर्षीय मासूम निर्माणाधीन मकान में बन रहे सेप्टिक टैंक में गिर गया। जानकारी के बाद परिजन ने जब तक निकाला, तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया।

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के नगला मूले गांव की है। गांव निवासी राहुल कुमार का पांच वर्षीय पुत्र सूर्यांश मंगलवार शाम पास के ही लक्ष्मी नगर में दादी के यहां गया था। घर के बाहर खेलने के दौरान पास ही निर्माणाधीन मकान में बन रहे सेप्टिक टैंक में गिर गया। बच्चे के टैंक में गिरने की किसी को जानकारी नहीं हो सकी। कुछ देर बाद जब बच्चे की तलाश शुरू हुई तो उसका शव टैंक में पड़ा देख परिजन के होश उड़ गए।

परिजन का रो-रोकर बुरा हाल

सूर्यांश को टैंक से निकालने के बाद परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने गांव पहुंच कर घटना की जानकारी ली। परिजन ने पोस्टमार्टम से मना कर दिया। मासूम सूर्यांश की मौत के बाद माता पिता व अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

जरा सी लापरवाही में चली गई मासूम की जान

जरा सी लापरवाही में मासूम सूर्यांश की जान चली गई। अगर परिजन उस पर निगरानी रखते तो नजरों से ओझल होने के बाद ही तलाश करते। लेकिन परिजन या तो उसके गायब होने से अंजान रहे या फिर यह उनकी लापरवाही रही।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें