लखनऊ। दीपावली पर दिल्ली, मुंबई से लखनऊ आने वालों के लिए संकट बढ़ता जा रहा है। ट्रेनों में रिग्रेट होने से वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा। दूसरी ओर विमानों का किराया करीब दो महीने पहले ही तीन गुना तक महंगा हो गया है। त्योहार करीब आने पर विमानों के किराये में सात से आठ गुना तक बढ़त की आशंका जताई जा रही है।

इस वर्ष 20 अक्तूबर को दीपावली है। ऐसे में दिल्ली व मुंबई में रहने वाले लखनऊ वासियों की घर वापसी का सिलसिला 18 अक्तूबर से शुरू हो जाएगा। ट्रेन और विमानों में टिकट की स्थिति के चलते यात्रियों के अभी से पसीने छूटने लगे हैं। मुंबई से लखनऊ की एअर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स-1219 का टिकट 16,241 रुपये में मिल रहा है।

इंडिगो की सीधी उड़ान 6ई-5379 का टिकट 18,399 रुपये पहुंच गया है। आम दिनों में इस विमान में पांच हजार रुपये में टिकट मिल जाता है। उधर, बंगलूरू से लखनऊ आने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स-1230 का टिकट 17,930 रुपये पहुंच गया है। इंडिगो की 6ई-451 का टिकट भी 17,333 रुपये हो गया है।


दिल्ली रूट पर भी बढ़ा किराया

नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली एअर इंडिया की सीधी उड़ान एआई-2477 का टिकट अभी 4747 रुपये में मिल रहा है। इंडिगो की सीधी उड़ान 6ई-2258 का टिकट 4831 रुपये में उपलब्ध है। एअर इंडिया व इंडिगो की अन्य उड़ानों के टिकट 7200 रुपये तक पहुंच गए हैं। आम दिनों में ये टिकट तीन हजार रुपये में मिल जाते हैं। त्योहार करीब आने तक यह किराया 12 से 15 हजार रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।


मुंबई की ट्रेनों में अब नो रूम

दीपावली पर मुंबई से लखनऊ आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, अवध, कुशीनगर, एलटीटी सीतापुर, एलटीटी गोरखपुर आदि ट्रेनों की स्लीपर से लेकर एसी बोगियों तक में रिग्रेट है। यात्री अब वेटिंग टिकट भी नहीं ले पा रहे हैं। दूसरी ओर दिल्ली से लखनऊ आने वाली चेयरकार ट्रेनों में सीटें अभी खाली हैं, लेकिन उनका किराया काफी महंगा है। दिल्ली से आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में करीब 700, तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में 388, शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में 289 तक सीटें रिक्त हैं।

अमौसी एयरपोर्ट के विमानों और लखनऊ आने-जाने वाली ट्रेनों में दीपावली के लिए जगह मुश्किल। 

अमौसी एयरपोर्ट के विमानों और लखनऊ आने-जाने वाली ट्रेनों में दीपावली के लिए जगह मुश्किल। – फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *