Flights Cancelled: 8 incoming flights canceled due to fog, timings of many flights changed

खराब मौसम का असर फ्लाइट पर भी हुआ।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश समेत पूरा पूर्वांचल इस समय कोहरे की चपेट में है। कोहरे के कारण लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे के रनवे पर दृश्यता कम होने से गुरुवार को विमानों का संचालन प्रभावित रहा। आने-जाने वाली 8 उड़ानें निरस्त रहीं। कई विमान निर्धारित समय से विलंबित रहे। एयरलाइंस के अधिकारियों का कहना है कि विमान निरस्त होने की सूचना यात्रियों को मैसेज के माध्यम से पहले ही दे दी गई थी।

एयरपोर्ट से आने जाने वाली इंडिगो की 6ई 7972 भुनेश्वर, इंडिगो 6ई 7741 लखनऊ, इंडिगो 6ई 783 हैदराबाद, इंडिगो 6ई 968 बेगलुरु, इंडिगो 6ई 5127 मुंबई, इंडिगो 6ई 6064 चेन्नई, स्पाइसजेट एसजी 2932 खजुराहो, स्पाइसजेट एसजी 390 दिल्ली की उड़ानें निरस्त रहीं। वहीं सुबह से आने लगभग सभी विमान निर्धारित समय से देरी से पहुंचे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *