Flood of faith will surge on 27 Ganga ghats

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर डलमऊ में इस तरह की गई सजावट।
– फोटो : संवाद

रायबरेली-डलमऊ। जिले के 27 गंगा घाटों पर 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आस्था का सैलाब उमड़ेगा। इन घाटों पर आठ लाख से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। हर साल की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा भीड़ डलमऊ के घाटों पर होगी।

गंगा स्नान के लिए बृहस्पतिवार शाम से ही रायबरेली के साथ अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी के लोग घाटों पर पहुंचने लगे। परिवार संग आए लोग घाट के किनारे पूजन-कीर्तन कर रहे हैं। गंगा घाट दूधिया रोशनी से नहाए हुए हैं। चहुंओर गंगा मइया के जयकारे लग रहे हैं। डलमऊ के कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। यहां भीड़ सबसे ज्यादा जुटती है। गंगा आरती के साथ बृहस्पतिवार शाम डलमऊ प्रांतीय कार्तिक पूर्णिमा मेला, महोत्सव और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया।

डलमऊ के वीआईपी घाट पर डीएम हर्षिता माथुर, एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने विधिविधान से गंगा पूजा और गंगा आरती करके मेले का शुभारंभ किया। हवन-पूजन के साथ फीता काटकर डलमऊ महोत्सव एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ कियाा। इस दौरान मौजूद श्रद्धालुओं ने गंगा मइया के जयकारे लगाए। डीएम-एसपी ने विभिन्न स्टॉलों का जायजा लिया।

कलाकारों ने मैं गंगा मां हूं ना मानो तो बहता पानी हूं… गीत पर मनमोहन सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करके सबको ओतप्रोत कर दिया। इस मौके पर एएसपी संजीव कुमार सिन्हा, एसडीएम डलमऊ अभिषेक वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेशदत्त गौड़, सीओ डलमऊ अरुण कुमार सिंह, ईओ आरती श्रीवास्तव मौजूद रहीं।

प्रशासन के अनुमान के मुताबिक डलमऊ के 17 गंगा घाटों पर करीब पांच लाख और ऊंचाहार व सरेनी में डेढ़-डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे। ऊंचाहार में गोकना के छह घाटों और सरेनी के चार घाटों पर श्रद्धालु गंगा स्नान करने जुटने लगे। बृहस्पतिवार शाम से ही गंगा घाटों पर आस्था का जमघट लगने लगा। डलमऊ के पक्का घाट, रानी शिवाला के साथ अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ से रौनक बढ़ गई है।

मेले में सजीं दुकानें

डलमऊ के कार्तिक पूर्णिमा मेले में सैकड़ों दुकानें सज गईं हैं। खिलौने, कपड़ों व घरेलू सामान की दुकानों पर खरीदारों की बृहस्पतिवार से ही भीड़ लगने लगी। मेला परिसर में तरह-तरह के झूले भी लगाए गए हैं। गंगा स्नान करने पहुंचने वाले लोग झूलों का आनंद ले सकेंगे। चाट, जलेबी के साथ अन्य खानपान की दुकानें भी लोगों को लुभा रही हैं। मेले में बहुत से लोग बैलगाड़ी से पहुंचे हैं। ऐसे लोगों ने घाटों के किनारे डेरा डालने के साथ चूल्हे पर भोजन भी पकाया।

गोकना घाट पर भी गंगा महाआरती व दीपदान

ऊंचाहार क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पर बृहस्पतिवार शाम मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति ने परंपरागत गंगा महा आरती व दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके साथ तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेले की शुरुआत हुई। गंगा महाआरती व दीपदान कार्यक्रम में एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी, तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित, बीडीओ कामरान नेमानी, कोतवाली प्रभारी संजय कुमार व बृजेश सिंह व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन सिंह ने मां गंगे की विधि विधान से पूजा अर्चना की। आरती कर दीपदान किया।

समिति के सचिव व तीर्थ पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी ने पूजा संपन्न कराई। इसी के साथ गोकना व गोला घाट पर श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के जयघोष के साथ पवित्र जलधारा में स्नान शुरू किया। बांधा बैरी गांव के पास वाहनों की पार्किंग बनाई गई है। जुगराजपुर तिराहा, जमुनापुर रेलवे क्रासिंगों व चड़रई चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

शाम से ही घाट पहुंचने लगे भक्त

सरेनी (रायबरेली)। गेगासो गंगा घाट पर बृहस्पतिवार शाम से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे के जरिए संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। घाट पर 10 गोताखोर लगाए गए हैं। वाहनों की पार्किंग विशेश्वर देवराज इंटर कॉलेज के पीछे बाग में होगी। फतेहपुर व लालगंज सरेनी से जाने वाले वाहन इसी स्थान पर ठहरेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *