Flyover to be built on Sikandra preparations to build elevated metro station Survey will be done soon

आगरा  मेट्रो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) सिकंदरा पर फ्लाईओवर बनाएगी और मेट्रो का स्टेशन भी वहीं बनेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (यूपीएमआरसी) से सहमति बन गई है। एनएचएआई ने एलिवेटेड स्टेशन के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) भी दे दी है।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक धीरज कुमार ने बताया कि कई चरण की बैठकों के बाद फ्लाईओवर और मेट्रो स्टेशन दोनों के बनने पर सहमति बनी है। अब तक उलझन थी कि मेट्रो स्टेशन बनने पर फ्लाईओवर का कार्य प्रभावित होगा। तय हुआ कि सिकंदरा पर एनएचएआई फ्लाईओवर बनाएगा। इसके एक ओर मेट्रो स्टेशन बनेगा। जल्द दोनों विभागों के अधिकारियों का संयुक्त सर्वे होगा।

ये भी पढ़ें –  UP: 16 साल की उम्र में ऐसी हैवानियत…मासूम के मुंह में ठूंसे कागज और नमकीन के पाउच, फिर बेरहमी से किया कत्ल; ये थी वजह

तैयारी की जाएगी डीपीआर

तकनीकी टीम के निर्णय के बाद स्टेशन और फ्लाईओवर के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी। इससे सिकंदरा पर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी और मेट्रो का कार्य भी प्रभावित नहीं होगा। पहले सिकंदरा पर फ्लाईओवर का प्रस्ताव था, इसकी कीमत करीब 45 करोड़ रुपये थी। अब मेट्रो के एलिवेटेड स्टेशन की वजह से डिजाइन में बदलाव होगा। उसी आधार पर बजट व दूरी आदि तय होंगे। यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि निर्णय पर दोनों विभागों के अधिकारियों की मुहर लग गई है। जल्द साझा सर्वे कर रिपोर्ट तैयार होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *