FOBs will be built on eight elevated stations of Agra Metro work will be done on five stations in first phase

आगरा मेट्रो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) मेट्रो स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाने जा रहा है। एलिवेटेड ट्रैक के आठ स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज (एफओबी) भी बनाए जाएंगे। बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों से भी मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जाएगा। इससे लोगों को सड़क पार करने में दिक्कत नहीं होगी। पहले काॅरिडोर के तीन स्टेशनों और दूसरे काॅरिडोर के पहले चरण के पांच स्टेशनों पर एफओबी बनेंगे।

loader

Trending Videos

आगरा में 29.4 किमी. दूरी में मेट्रो का संचालन होगा। पहला काॅरिडोर ताज पूर्वी से सिकंदरा तक है और इसकी दूरी 14 किमी. है। इसमें ताज पूर्वी से मन:कामेश्वर स्टेशन तक मेट्रो चल रही है। इसके अंतिम तीन स्टेशन आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा हैं। यह तीनों एलिवेटेड स्टेशन हैं और इन तीनों पर एफओबी बनेगा। इसमें आईएसबीटी पर स्टेशन बनना शुरू हो गया है। इसके बाद एफओबी बनेगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *