Fog affected rail traffic passengers waited for hours at the station

सुबह के समय घने कोहरे में जंक्शन से गुजरती ट्रेन। संवाद

विस्तार


खराब मौसम के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं। शनिवार को पटना-कोटा एक्सप्रेस साढ़े 11 घंटे की देरी से आगरा आई। अफसरों का कहना है कि रेलवे ट्रैकों पर छाए कोहरे की वजह से ट्रेनों को फॉग सेफ डिवाइस के बाद भी बहुत कम गति से गुजारा जा रहा है। 

Trending Videos

घंटों देरी से चलीं ट्रेन

गोंडवाना 4.36 घंटे, तमिलनाडु एक्सप्रेस 4.35 घंटे, संपर्क क्रांति 4.54 घंटे, आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 5 घंटे, शान ए भोपाल साढ़े चार घंटे, अमृतसर एक्सप्रेस 9 घंटे, तेलंगाना 4 घंटे, कर्नाटक एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, नई दिल्ली इंटरसिटी ढाई घंटे, राजधानी एक्सप्रेस तीन घंटे लेट रही। 

यात्री रहे परेशान

इसी तरह जबलपुर निजामुद्दीन ढाई घंटे, निजामुद्दीन वंदेभारत 3.30 घंटे, महाकौशल 4 घंटे की देरी से आगरा कैंट स्टेशन पर आईं। शनिवार को भी 25 से ज्यादा ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचने के कारण यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *