Fog: Speed of trains did not improve trains ran late by 11 hours passengers got worried

कोहरा के बीच लाइट जलाकर गुजरती ट्रेन।
– फोटो : ghazipur

विस्तार


आगरा में कोहरा से ट्रेनों का संचालन अभी भी गड़बड़ाया हुआ है। शुक्रवार को 25 से अधिक ट्रेनें देरी से चलीं। सबसे ज्यादा लेट शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस रही, जो 11.30 घंटे देरी से आगरा कैंट स्टेशन पहुंची। इससे घंटों इंतजार करने से यात्री परेशान हुए। सर्दी के कारण बच्चों को ज्यादा परेशानी हो रही है।

रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस 11 घंटे, नई दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस 8.45 घंटे, बरौनी जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 8 घंटे और हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 7.51 घंटे देरी से आगरा पहुंची। हजरत निजामुद्दीन-हैदराबाद दक्षिण एक्सप्रेस 6.32 घंटे, बंगलूरू-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस, मुंबई सीएसटी-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, कोलकाता-उदयपुर सिटी अनन्या एक्सप्रेस और चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस 2-2 घंटे देरी से चलीं।

पटना-कोटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3.13 घंटे, नांदेड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 3.10 घंटे, नई दिल्ली-चेन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस 6 घंटे, फिरोजपुर कैंट-मुंबई सीएसटी पंजाब मेल 3 घंटे, योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 3.35 घंटे, अमृत्तसर-भावनगर टर्मिनस 4 घंटे देरी से आगरा स्टेशन पहुंची। प्रयागराज-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3.30 घंटे, वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 2.25 घंटे और जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 1.30 घंटा देरी से आई।

70 से अधिक ट्रेनें रहेंगी तीन दिन निरस्त

 मथुरा जंक्शन में ब्लॉक लिए जाने के कारण 5 फरवरी तक 70 से अधिक ट्रेनें निरस्त रहेंगी। मरम्मत कार्य के चलते 27 से अधिक ट्रेनों काे डायवर्ट और 6 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। ट्रेनें निरस्त होने से स्टेशनों पर यात्रियों को परेशानी हुई। सैकड़ों यात्रियों ने तो आगामी दो दिन के लिए टिकट भी रद्द करा दी है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *