संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Mon, 12 Jan 2026 02:28 AM IST

Foot and mouth disease kills one goat, sickens many others



बाह। जैतपुर के चौरंगाबीहड़ गांव में बकरी पालन करने वाली रीमा देवी एवं फूलमती ने बताया कि खुरपका से बकरियों के पैर में जख्म हो गये हैं, चलने में लड़खड़ाती हैं। मुंहपका से मुंह सूज गया है। लार गिर रही है। चारा भी ठीक से नहीं खा पा रही है। उन्होंने बताया एक दर्जन से ज्यादा बकरियां बीमार हैं। झोलाछाप से इलाज करा रहे हैं। एक बकरी की मौत हो गई है, जिससे बकरियों की जान को लेकर चिंतित हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवांगी उदैनिया ने बताया कि बकरियों के बीमार होने की सूचना मिली है। सोमवार को पशु पालन विभाग की टीम गांव जाकर बीमार बकरियों का इलाज करेगी, टीकाकरण भी किया जाएगा।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *