foot of corpse was seen floating in pond In Shravasti blood was found spread in temple police is investigating

मौके पर लगी लोगों की भीड़, मौजूद पुलिस
– फोटो : संवाद

विस्तार


यूपी के श्रावस्ती में मंगलवार के तालाब में लाश पड़ी मिली। वहीं पास में स्थित मंदिर के निकट छप्पर में खून पड़ा था। सुबह मंदिर की सफाई करने पहुंचे पुजारी रिक्खीराम ने खून देखा तो डर गए। लोगों को सूचना दी। खबर फैली तो लोगों की भीड़ लग गई। 

Trending Videos

घटना गिरंट थाना क्षेत्र के सिटकहना गांव स्थित इमली घाट तालाब की है। मौके पर पहुंचे लोगों ने आसपास देखा तो तालाब में लाश का पैर दिखाई दिया। पुजारी और ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौजूद लोगों से बात करके जानकारी जुटाई। फोरेंसिक टीम को सूचना दी गई है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *