डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 99वां स्थापना दिवस यादगार बनने वाला है। राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) में ए+ ग्रेड मिला है। 10 देशों के करीब 100 छात्रों ने एमबीए, एमटेक, बीटेक समेत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन किया है। इससे पहले 2005 में आखिरी बार विदेशी छात्रों ने यहां से पढ़ाई की थी।

Trending Videos

विश्वविद्यालय ने हाल ही में स्टडी इन इंडिया पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। इसमें पंजीकरण के लिए 3.32 सीजीपीए अंक होना जरूरी है। बीते साल नवंबर में विश्वविद्यालय को नैक से ए+ ग्रेड मिला है। इससे विश्वविद्यालय के 3.33 सीजीपीए अंक हो गए हैं। पोर्टल पर पंजीकृत होने के बाद दुनियाभर के छात्र पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने कोर्स, ग्रेड, शोध कार्य, खेलकूद, प्रयोगशाला, पूर्व छात्रों का विवरण समेत अन्य विशेषताएं अपलोड की हैं।

ये भी पढ़ें –  Agra Metro: एमजी रोड पर जानें कब तक दौड़ेगी मेट्रो, दूसरे कॉरिडोर का काम हुआ शुरू; ये आया नया अपडेट

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *