झांसी। गुरसराय वन रेंज के ग्राम रनयारा में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग के पैर में पीछे की तरफ किसी जानवर ने काट लिया। जिसके चलते बुजुर्ग ने किसी जंगली जानवर होने का शक जाहिर किया। सूचना वन विभाग के अफसरों को दी गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने गांव में पिंजरा लगा दिया है।

Trending Videos

रविवार को गांव में जंगली जानवर होने की खबर फैलते ही ग्रामीण काफी भयभीत हो गए। इस दौरान कुछ ग्रामीण क्षेत्रीय वन कार्यालय पहुंचे और वन कर्मियों को जंगली जानवर के होने की आशंका जाहिर की। वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पग चिन्हों की जांच की। हालांकि जांच के दौरान किसी भी जंगली जानवर की पुष्टि नहीं होने पर वन कर्मियों ने राहत की सांस ली। इसके साथ ही एहतियातन गांव में पिंजरा लगा दिया है।

क्षेत्रीय वन अधिकारी अवधेश सिंह बुंदेला ने बताया कि रनयारा गांव में जंगली जानवर होने की सूचना प्राप्त हुई थी। पिंजरा लगाने के साथ ही वन कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *