झांसी। गुरसराय वन रेंज के ग्राम रनयारा में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग के पैर में पीछे की तरफ किसी जानवर ने काट लिया। जिसके चलते बुजुर्ग ने किसी जंगली जानवर होने का शक जाहिर किया। सूचना वन विभाग के अफसरों को दी गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने गांव में पिंजरा लगा दिया है।
रविवार को गांव में जंगली जानवर होने की खबर फैलते ही ग्रामीण काफी भयभीत हो गए। इस दौरान कुछ ग्रामीण क्षेत्रीय वन कार्यालय पहुंचे और वन कर्मियों को जंगली जानवर के होने की आशंका जाहिर की। वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पग चिन्हों की जांच की। हालांकि जांच के दौरान किसी भी जंगली जानवर की पुष्टि नहीं होने पर वन कर्मियों ने राहत की सांस ली। इसके साथ ही एहतियातन गांव में पिंजरा लगा दिया है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी अवधेश सिंह बुंदेला ने बताया कि रनयारा गांव में जंगली जानवर होने की सूचना प्राप्त हुई थी। पिंजरा लगाने के साथ ही वन कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। संवाद