
खेर की लकड़ी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ब्रांडेड पान मसाला और देसी कत्था बनाने में उपयोग में आने वाली खेर की लकड़ी की तस्करी वन विभाग के अफसरों को दी गई थी। सूचना मिलने ही विभागीय अफसरों ने टीम का गठन करते हुए छापा मारने के निर्देश जारी किए।
जिस पर विभागीय टीम ने ग्राम पाठारी में छापामार पचास क्विंटल खेर की लकड़ी को जब्त करते हुए दो के खिलाफ केस दर्ज किया है। बरामद लकड़ी की कीमत दस लाख रुपए बताई जा रही हैं।
प्रभारी वन अधिकारी जेबी शेंडे ने बताया कि मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाई गई खेर की लकड़ी को बरामद करते हुए दो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच कराई जा रही है।
