{“_id”:”690503f1df565234090f4354″,”slug”:”former-bar-association-presidents-son-dies-after-consuming-poison-orai-news-c-224-1-ori1005-136381-2025-11-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: पूर्व बार संघ अध्यक्ष के पुत्र की जहर खाने से मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Former Bar Association president's son dies after consuming poison



कालपी। पूर्व बार संघ अध्यक्ष के पुत्र ने जहर खा लिया। परिजन उसे सीएचसी ले गए। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। कालपी निवासी पूर्व बार संघ अध्यक्ष गया दीन अहिरवार के पुत्र गौरव उर्फ टनू (30) ने शुक्रवार की दोपहर जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी ले गए। कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि उसकी चार वर्ष पहले शादी हुई थी। वह पिता के साथ तहसील परिसर में ही बैठता था। परिजन आत्महत्या की वजह नहीं बता पा रहे हैं। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसकी मौत से पत्नी प्रीति सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी का कहना है कि जांच की जा रही है। (संवाद)

loader



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *