फर्जी भुगतान के मामले में पूर्व बीडीओ को निलंबित कर दिया गया है। कदौरा ब्लाॅक में तैनाती के समय फर्जी भुगतान करने के आरोप लगे थे।

प्रतिभा शाल्या
– फोटो : अमर उजाला

{“_id”:”67def58deb05f3b998098828″,”slug”:”former-bdo-suspended-in-fake-payment-case-allegations-were-made-at-time-of-posting-2025-03-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun: फर्जी भुगतान के मामले में पूर्व बीडीओ निलंबित, तैनाती के समय लगे थे आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रतिभा शाल्या
– फोटो : अमर उजाला
कदौरा ब्लाक में तैनाती के दौरान पूर्व बीडीओ ने फर्जी तरीके से भुगतान कर लिया था। मामला डीएम के संज्ञान में आने पर इन्होंने इसकी जांच डीसी मनरेगा से कराई थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर उन्होंने पूरी रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी। शासन ने तत्काल प्रभाव से बीडीओ को निलंबित कर दिया है।
कदौरा ब्लाक में तैनात रही बीडीओ प्रतिभा शाल्या ने मनरेगा के कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया था। ब्लॉक के इमलिया गांव में जलरोधक बांध निर्माण कार्य में अनियमित बरती गई थी। इसके साथ ही फर्जी तरीके से करीब 3 लाख का भुगतान कर लिया गया था। शिकायत मिलने पर पूरे मामले की जांच जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा रामेंद्र सिंह कुशवाहा को दी थी। जांच के दौरान सही पाए जाने पर उन्होंने पूरी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी थी। इस पर तत्कालीन बीडीओ को विकासखंड से हटाकर शासन से संबंध कर दिया था। अब उन पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। डीएम राजेश कुमार पांडे ने बताया कि तत्कालीन बीडीओ को शासन ने सस्पेंड कर दिया है।