न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौन
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sat, 22 Mar 2025 11:09 PM IST

फर्जी भुगतान के मामले में पूर्व बीडीओ को निलंबित कर दिया गया है। कदौरा ब्लाॅक में तैनाती के समय फर्जी भुगतान करने के आरोप लगे थे।


Former BDO suspended in fake payment case, allegations were made at time of posting

प्रतिभा शाल्या
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


कदौरा ब्लाक में तैनाती के दौरान पूर्व बीडीओ ने फर्जी तरीके से भुगतान कर लिया था। मामला डीएम के संज्ञान में आने पर इन्होंने इसकी जांच डीसी मनरेगा से कराई थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर उन्होंने पूरी रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी। शासन ने तत्काल प्रभाव से बीडीओ को निलंबित कर दिया है।

Trending Videos

कदौरा ब्लाक में तैनात रही बीडीओ प्रतिभा शाल्या ने मनरेगा के कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया था। ब्लॉक के इमलिया गांव में जलरोधक बांध निर्माण कार्य में अनियमित बरती गई थी। इसके साथ ही फर्जी तरीके से करीब 3 लाख का भुगतान कर लिया गया था। शिकायत मिलने पर पूरे मामले की जांच जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा रामेंद्र सिंह कुशवाहा को दी थी। जांच के दौरान सही पाए जाने पर उन्होंने पूरी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी थी। इस पर तत्कालीन बीडीओ को विकासखंड से हटाकर शासन से संबंध कर दिया था। अब उन पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। डीएम राजेश कुमार पांडे ने बताया कि तत्कालीन बीडीओ को शासन ने सस्पेंड कर दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *