loader


अलीगढ़ के तालानगरी इलाके में शुक्रवार सुबह सांसद के करीबी, भाजयुमो के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष एवं प्रॉपर्टी डीलर सोनू चौधरी (45) की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत फैल गई।

बाइक सवार दो हमलावरों ने गांव से निकलते ही कार सवार प्रॉपर्टी डीलर को रोककर दिनदहाड़े इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। प्रॉपर्टी डीलर को सात गोलियां मारी गई। वारदात की खबर पर एसएसपी सहित पुलिस टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई। हालांकि शाम तक परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई थी, मगर पुलिस की तीन टीमें पुरानी रंजिश, व्यापारिक व राजनीतिक पहलुओं पर जांच कर रही हैं। 

 




Trending Videos

Former BJYM Mandal VP and MP Aide Shot Dead in Aligarh, Property Dealer Sonu Chaudhary Killed

गोली लगने से कार के शीशे में हुए छेद
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सोनू चौधरी हरदुआगंज मंडल में भाजयुमो का मंडल उपाध्यक्ष रह चुका था। हरदुआगंज क्षेत्र में तालानगरी से सटे गांव कोंडरा के शैलेंद्र सिंह उर्फ सोनू चौधरी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर था। साथ में उसका अपना ट्रांसपोर्ट का भी व्यापार था। भाजपा से जुड़ा सोनू सांसद सतीश गौतम का काफी करीबी माना जाता था। 

 


Former BJYM Mandal VP and MP Aide Shot Dead in Aligarh, Property Dealer Sonu Chaudhary Killed

गाड़ी की सीट पर पड़ा खोखा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सीओ सदर धनंजय के अनुसार, परिवार वालों से अब तक जो जानकारी मिली है है उसके मुताबिक सुबह करीब 9:30 बजे सोनू अपनी क्रेटा कार में सवार होकर गांव से निकला। 

 


Former BJYM Mandal VP and MP Aide Shot Dead in Aligarh, Property Dealer Sonu Chaudhary Killed

गोली लगने से कार के शीशे में हुए छेद
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


दूसरा हमलावर ड्राइवर साइड खिड़की के सहारे खड़ा रहा

गांव से 200 मीटर निकलते ही तालानगरी एरिया में गांव के मोड़ पर बाइक सवार दो युवक उसे मिले, उसे देख सोनू ने गाड़ी रोक ली। इसके बाद एक बाइक सवार गाड़ी में जाकर बगल वाली सीट पर बैठ गया, जबकि दूसरा ड्राइवर साइड खिड़की के सहारे खड़ा रहा।


Former BJYM Mandal VP and MP Aide Shot Dead in Aligarh, Property Dealer Sonu Chaudhary Killed

शैलेंद्र सिंह उर्फ सोनू चौधरी की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


उनमें कुछ देर बातचीत भी हुई। इसी बीच दोनों हमलावरों ने सोनू पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटनास्थल पर एक दर्जन राउंड फायरिंग के सबूत मिले हैं। सोनू को कुल सात गोलियां लगीं। इसके बाद हमलावर भाग गए।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *